@शब्द दूत ब्यूरो (06 अक्टूबर 2022)
देश में दो अलग अलग जगहों पर दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान 13 लोगों की डूबने से मौत हो गई। ये हादसे पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी और राजस्थान के अजमेर जिले में हुये। अभी 30 से 40 लोग लापता बताये जा रहे हैं। बचाव दल लापता लोगों की तलाश में जुटा है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में बीते रोज भारी संख्या में लोग दुर्गा मूर्ति के विसर्जन करने जा रहे थे। जहाँ पर मूर्ति विसर्जन होना था वहाँ बारिश के पानी की वजह से एक खाई बनी हुई थी।
अजमेर पुलिस अधीक्षक चुना राम जाट ने बताया कि स्थानीय लोग अलग-अलग मौकों पर मूर्तियों का विसर्जन करते रहते हैं, लेकिन इस बार पीड़ित युवक गहरे पानी में चले गए क्योंकि उन्हें गहराई का अंदाजा नहीं था। शुरुआत में पांच शव बरामद हुए। बाद में पता चला कि एक और व्यक्ति लापता है, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया और शाम को एक और शव बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही अजमेर कलेक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट समेत अन्य जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी नसीराबाद घटनास्थल पर पहुंचे।
उधर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भी इसी तरह का बड़ा हादसा हो गया। यहाँ माल नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान जब लोग नदी के बीच में थे तो अचानक बाढ़ आ गई। यहाँ लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला और 7 लोग डूब गये। इस बीच कुछ साहसी युवाओं ने नदी में छलांग लगाकर इस पानी में बहते लोगों को लोगों को बचाने की कोशिश की, लेकिन सैलाब के आगे उनकी कोशिश काम नहीं आई।
प्रशासन की टीम भी जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई थी. चारों तरफ चीख पुकार होने लगी। अभी भी 30-40 लोग लापता बताए जा रहे हैं।