@शब्द दूत ब्यूरो (04 अक्टूबर 2022)
जम्मू कश्मीर के डीजी हेमंत लोहिया की हत्या को लेकर आतंकियों का हाथ था। लश्कर-ए-तोइबा से जुड़े एक आतंकी संगठन का पत्र सोशल मीडिया पर है जिसमें टी आर एफ ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।
बता दें कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया की उनके घर में ही गला रेतकर हत्या कर दी गई।वह घर में लहूलुहान हालत में पाए गए थे।घटना के बाद से उनका नौकर फरार बताया जा रहा है।पुलिस को फिलहाल उसी पर शक है। लेकिन आतंकी संगठन का कथित पत्र सोशल मीडिया पर वायरल आने के बाद इस एंगल से भी जांच हो रही है। डीजी जेल की हत्या के बाद से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।क्राइम ब्रांच के साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई हैं।
बताया जा रहा कि घर में कुछ काम चलने की वजह से डीजी जेल जम्मू में अपने मित्र राजीव खजूरिया के घर परिवार सहित रह रहे थे। यहीं पर उनकी हत्या की गई। हेमंत लोहिया मूल रूप से असम निवासी थे और दो महीने पहले ही उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया था।
उधर बड़ी बात यह है कि गृहमंत्री अमित शाह कल ही अपने दो दिन के दौरे पर यहाँ पहुंचे हैं।