Breaking News

उत्तराखंड : रिटायर कर्मियों के पेंशन व अन्य मदों के भुगतान में देरी पर शिक्षा महानिदेशक ने लगाई कड़ी फटकार, एक माह में लंबित भुगतान करने के दिये आदेश

@शब्द दूत ब्यूरो (30 सितंबर 2022)

देहरादून। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने उत्तराखण्ड के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि विभाग के रिटायर शिक्षक-कार्मिकों के पेंशन, जीपीएफ व ग्रेच्युटी के मामले एक अभियान चलाकर एक माह के भीतर सुलझाए जाएं।

बीते रोज शिक्षा महानिदेशक ने इस मामले में भुगतान की कार्यवाही में मामलों को लंबित रखने वाले सभी अफसरों को कड़ी फटकार भी लगाई। इस मामले में सभी अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिये। उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि पेंशन प्रक्रिया शुरू करने के बाद अगर किसी भी जिले में यदि कर्मचारी का पेंशन आदि से संबंधित कोई पेंडिंग मिला तो वहाँ के सीईओ का वेतन रोका जायेगा। उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर तक ऐसे सभी मामले निस्तारित कर दें।

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि वर्षों तक सेवा के बाद यदि शिक्षक को अपने वाजिब हक के लिए भटकना पड़ा तो यह चिंताजनक बात है। श्री तिवारी ने कहा कि उन्हें इस आशय की सूचनाएं मिल रही थी कि अपने पेंशन, जीपीएफ व अन्य भुगतान के लिए कागजात पूरे होने के बावजूद शिक्षा अधिकारी व कर्मचारी रिटायर कर्मचारियों को बार बार चक्कर लगवा रहे हैं। कई रिटायर कर्मचारी शिक्षा मंत्री को भी अपनी शिकायत से अवगत करा चुके हैं।

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सभी सीईओ को इस मामले में आदेश भी जारी कर दिये हैं।

 

Check Also

हर बरसात में डूबते शहर: जलभराव की समस्या पर एक व्यापक विश्लेषण, आकस्मिक आपदा नहीं है जलभराव

🔊 Listen to this @विनोद भगत भारत में हर वर्ष बरसात का मौसम केवल किसानों …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-