@शब्द दूत ब्यूरो (06 सितंबर 2022)
केन्द्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ी घोषणा की है। अब कार में बैठे हर व्यक्ति को सीट बेल्ट लगाना जरूरी होगा। इस आशय के आदेश अगले तीन दिन के भीतर जारी किए जायेंगे।
बिना सीट बेल्ट लगाये पकड़े जाने पर जुर्माना भी देना होगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में आज ये बात कही है। उन्होंने कहा, ‘पहले, केवल ड्राइवर और उसके साथ आगे बैठे यात्री के लिए सीट बेल्ट नहीं पहनने के लिए जुर्माना था, लेकिन हमने पीछे की सीट के यात्रियों को भी शामिल करने के लिए कानून को अपडेट किया है।