बेखौफ खनन माफियाओं का ये आतंक उत्तर प्रदेश में सरकार की बड़ी नाकामी है
@शब्द दूत ब्यूरो (05 सितंबर 2022)
आगरा। एक तरफ सरकार अपराधियों पर शिकंजा कसने की बात कह रही है तो दूसरी ओर बेखौफ अपराधी अपने काम को बिना किसी डर के अंजाम दे रहे हैं।
आगरा-ग्वालियर हाईवे पर खनन माफियाओं ने सूबे की सरकार को खुली चुनौती दी है। बीते रविवार की सुबह धौलपुर की ओर से खनन कर मिट्टी आगरा ले जा रहे ट्रैक्टरों के चालकों ने हाईवे पर स्थित सैंया टोल प्लाजा के बूम बैरियर को तोड़ दिया यही नहीं टोल कर्मचारियों को जान से मारने की नीयत से उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। वहाँ से टोल कर्मियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई।
इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से खनन माफिया स्पीड में ट्रैक्टर से टोल का बैरियर तोड़कर निकले हैं। महज 52 सेकेंड में 25 के लगभग ट्रैक्टर ट्रालियां एक के बाद एक निकली हैं। हालांकि बाद में टोल मैनेजर ने 25 अज्ञात ट्रैक्टर चालकों के विरुद्ध तहरीर दी है।
बताया जाता है कि धौलपुर की ओर से 20 से 25 ट्रैक्टर चम्बल रेत लादकर आगरा-ग्वालियर नेशनल हाईवे पर पहुंचे तो टोल प्लाजा पर बैरियर लगा था। खनन के ट्रैक्टर चालकों ने बूमों को तोड़ दिया। टोल कर्मियों ने इसका विरोध किया। ट्रैक्टर चालकों ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। टोलकर्मियों ने भागकर जान बचाई । टोल मैनेजर रमेश सोलंकी ने 20 से 25 अज्ञात ट्रैक्टर चालकों के विरुद्ध थाने पर तहरीर दी है। उधर प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि घटना की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।