Breaking News

ब्रेकिंग :नौएडा का ट्विन टावर विस्फोट से हुआ ध्वस्त, देखिए वीडियो जब उठा धूल का गुबार

@शब्द दूत ब्यूरो (28 अगस्त 2022)

नौएडा में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बहुचर्चित सुपरटेक कंपनी द्वारा अवैध रूप से बनाये गए ट्विन टावर को मात्र 12 सेकेंड में 3700 किलोग्राम विस्फोटक से आज दिन में ढाई बजे तय समय पर ध्वस्त कर दिया गया।

नोएडा के सेक्टर-93ए में बने 103 मीटर ऊंचा यह ट्विन टावर कुतुब मीनार से भी ऊंचा था। जैसे ही ये ट्विन टावर ढहे तो आसमान में धुयें का गुबार दिखाई दिया। टावर के ढहने से आसपास की इमारतों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। अलबत्ता पास की कुछ सोसाइटी की टाइलें उखड़ने व मलवा गिरा है। लेकिन किसी तरह की कोई बड़ी टूट फूट की फिलहाल खबर नहीं है। अधिकारी अब मौके के मुआयने के बाद ही बयान जारी करेंगे।

खतरे की आशंका को देखते हुए आसपास की सोसाइटी को पहले ही खाली करा लिया गया था। और मौके पर पुलिस से लेकर एनडीआरएफ, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की टीमें मौजूद रही।  साथ ही वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पानी के टैंकर मौजूद हैं जिनसे पानी का छिड़काव किया जा रहा है। एंटी स्मॉग गन भी लगाई गई हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की आवाजाही बंद है।

ट्विन टावर के गिरते ही लोगों ने तालियां बजाई। और यह कहते हुए सुने गये की भ्रष्टाचार की इमारत आज गिर गई है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में हुआ विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (30 मार्च 2025) भवाली /रामगढ़। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-