@शब्द दूत ब्यूरो (12 अगस्त 2022)
अपने विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद का एक बयान और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर ने सरकार के हर घर तिरंगा अभियान का खुलकर विरोध किया है। वीडियो में यति नरसिंहानंद गिरि ने तिरंगे को लेकर कहा कि इस तिरंगे ने हिंदुओं को बरबाद कर दिया है। हर हिंदू के घर भगवा ध्वज होना चाहिए। यति नरसिंहानंद का यह वीडियो 15 दिन पुराना बताया जा रहा है।
वीडियो में यति नरसिंहानंद गिरि कह रहे हैं कि एक बहुत बड़ा अभियान इस देश में चल रहा है तिरंगे के नाम पर। ये अभियान भारत की सत्तारूढ़ पार्टी चलवा रही है। तिरंगे बनाने का सबसे बड़ा ऑर्डर बंगाल की एक कंपनी को दिया गया है। इसका मालिक है सलाउद्दीन नाम का एक मुसलमान। दुनिया के सबसे बड़े पाखंडी अगर कोई हैं तो वो हिंदू हैं। हिंदुओं के दलाल मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार की बात करते हैं। चिल्ला चिल्लाकर कहते हैं कि हिंदुओं को मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार करना चाहिए।
वह इतने पर भी नहीं रूके आगे वह कहते हैं दुनिया के सबसे बड़े पाखंडी हिंदू हैं। हिंदुओं के दलाल मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार की बात करते हैं, वे चिल्ला चिल्लाकर कहते हैं कि हिंदुओं को मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार करना चाहिए, लेकिन सरकार बनने के बाद वे सरकारी ठेके भी मुसलमानों को दे देते हैं।
नरसिंहानंद गिरि इतना पर नहीं माने, उन्होंने आगे उगलते हुए कहा, ‘यह अभियान हिंदुओं ने खिलाफ षडयंत्र है। हिंदुओ! अगर जिंदा रहना है तो मुसलमानों को पैसे देने वाले इस अभियान का बहिष्कार करो। घर पर तिरंगा लगाना है तो कोई पुराना तिरंगा लगा लो, लेकिन इस तरह से सलाउद्दीन को एक पैसा भी मत दो।’उन्होंने आगे कहा कि इन नेताओं को सबक सिखाओ। उन्होंने अजीबो गरीब तर्क देते हुए कहा, ‘किसी भी मुसलमान के पास जब हिंदू का पैसा जाता है तो वह जिहाद के लिए जकात देता है और वही जकात का पैसा हिंदुओं और हिंदुओं के बच्चों के कत्ल के लिए काम आता है। तिरंगे का ही बहिष्कार करो, क्योंकि इस तिरंगे ने तुम्हें ही बर्बाद कर दिया है। हर हिंदू के घर पर हमेशा भगवा ध्वज होना चाहिए।’
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

