@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (08 अगस्त, 2022)
नोएडा के ओमेक्स ग्रेंड सोसायटी में महिला के साथ अभद्रता के मामले में फरार श्रीकांत त्यागी की लोकेशन उत्तराखंड के ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच मिली है। जिसके बाद पुलिस अलर्ट पर है। वहीं पुलिस ने उन पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है। बता दें कि इस दौरान करीब 10 बार उसका मोबाइल फोन ऑन और ऑफ भी हुआ है। साथ ही हरिद्वार के एक सीसीटीवी में श्रीकांत त्यागी कैद भी हुआ है। पुलिस की 10 टीमें श्रीकांत को ढूंढ रही हैं।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर ओमेक्स ग्रेंड सोसायटी की एक महिला के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ था। करीब दो मिनट के वीडियो में बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी एक महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए दिख रहा है। श्रीकांत त्यागी की प्रॉपर्टी पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। जीएसटी की टीम श्रीकांत त्यागी के सेक्टर 82 भंगेल के धर्म कांटे पर पहुंची और वहां पर काम कर रहे लोगों से पूछताछ की। श्रीकांत त्यागी के किराएदार सिराजुद्दीन ने बताया कि सारी प्रॉपर्टी श्रीकांत त्यागी की है और यहां पर भंगेल में उसकी कई दुकानें हैं, जिससे उसको मोटा किराया आता है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
