Breaking News

कामनवेल्थ गेम्स में उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने जीता गोल्ड मेडल

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (08 अगस्त, 2022)

भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुष सिंगल्स का गोल्ड मेडल जीत लिया। बर्मिंघम में जारी इन खेलों में लक्ष्य ने तीन गेम तक चले फाइनल मैच में मलेशिया के एनजी जे योंग को शिकस्त दी। 20 साल के लक्ष्य ने गोल्ड मेडल मैच 19-21, 21-9, 21-16 से अपने नाम किया। लक्ष्य सेन पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में उतरे और सोने का तमगा हासिल कर लिया।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले लक्ष्य सेन ने पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था जबकि इसी साल ऑल इंग्लैंड ओपन-2022 में वह उप-विजेता रहे। लक्ष्य ने फाइनल मुकाबले के शुरुआती गेम में 2-0 से बढ़त बनाई जिसे 5-3 और फिर 6-4 पहुंचाया। बाद में योंग ने वापसी करते हुए 7-7 से बराबरी की और फिर देखते ही देखते 11-9 की बढ़त बना ली। लक्ष्य ने बाद में स्कोर 18-18 से बराबर किया लेकिन योंग ने पहला गेम 21-19 से अपने नाम किया।

दूसरे गेम में मलेशियाई खिलाड़ी ने 4-3 से बढ़त बनाई जिसे 6-4 किया। लक्ष्य ने वापसी करते हुए स्कोर 6-6 से बराबर किया और फिर 11-9 की बढ़त बना ली जिसे उन्होंने देखते ही देखते 16-9 कर दिया। बाद में यह गेम लक्ष्य ने 21-9 से जीता। तीसरे और निर्णायक गेम में लक्ष्य ने 8-4 और फिर 9-6 से बढ़त बनाते हुए स्कोर 11-7 किया। इसके बाद बढ़त 14-8 कर दी। योंग ने वापसी करते हुए स्कोर 12-17 किया लेकिन लक्ष्य ने इस गेम को 21-16 से जीतते हुए गोल्ड भी देश के खाते में जोड़ दिया।

योंग ने मौजूदा खेलों में मिक्स्ड टीम का गोल्ड जीता है जबकि वह पिछले साल सुदीरमन कप में ब्रॉन्ज जीतने में कामयाब हुए थे। इसी के साथ भारत के खाते में अब 20 गोल्ड मेडल समेत कुल 57 पदक हो गए हैं। भारत ने 15 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज भी जीते हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-