@शब्द दूत ब्यूरो (29 जून 2022)
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
एडवाइजरी में कहा गया है कि कोविड के मामलों के मद्देनजर सभी मानकों के पालन को सुनिश्चित करें। जिसमें टेस्टिंग, ट्रैकिंग, उपचार व टीकाकरण शामिल हैं। एडवाइजरी में इन सभी बातों पर ध्यान केंद्रित करने की भी सलाह दी गई है।
In a bid to minimize the risk of increased #COVID19 transmission, @MoHFW_INDIA secretary writes letter to States & UTs on need to enhance focus on five-fold strategy of test track-treat-vaccination and adherence to COVID19 appropriate behaviour
Read More: https://t.co/SH3ughKjYt pic.twitter.com/CQjZwsJx22
— DD News (@DDNewslive) June 28, 2022
कहा गया कि देश के कुछ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले कुछ दिनों से कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में एहतियात बरतना जरूरी है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
