@शब्द दूत ब्यूरो (20 जून 2022)
केंद्र की बहुचर्चित अग्निपथ योजना की भर्ती के लिए भारतीय सेना की ओर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इसके बाद भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट
पर जाना होगा आनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जुलाई 2022 से शुरू होगी।
इस योजना के अंतर्गत जिन पदों पर भर्ती होगी वह इस प्रकार हैं – अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल (एविएशन/एम्यूनेशन), अग्निवीर क्लर्क/ स्टोरकीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास शामिल हैं।
सेना की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्तियां पूरी तरह से उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर मेरिट आधारित होंगी। लेकिन भर्ती प्रक्रिया में पास होने वाले उम्मीदवारों को सेना में भर्ती का दावा करने का कोई अधिकार नहीं होगा।जिनके पास आवश्यक प्रमाण पत्र नहीं होंगे उनका आवेदन अस्वीकार कर दिया जायेगा जिसके लिए वह स्वयं उत्तरदायी होंगे।
भर्ती 4 वर्षों के लिए की जाएगी. इस दौरान प्रत्येक वर्ष 30 दिनों की छुट्टी भी मिलेगी। सर्विस के पहले साल 30,000/- वेतन और भत्ते, दूसरे साल 33,000/- वेतन और भत्ते, तीसरे साल 36,500/- वेतन और भत्ते तथा आखिरी साल 40,000/- वेतन और भत्ते दिए जाएंगे।
विभिन्न पदों की निर्धारित योग्यताएं इस प्रकार हैं –
– जनरल ड्यूटी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं में न्यूनतम 45 प्रतिशत नंबरों के साथ पास होना जरूरी है.
– टेक्निकल एविएशन और एम्यूनेशन पदों के लिए फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश सब्जेक्ट्स में 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है।
– क्लर्क/ स्टोरकीपर पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम से न्यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास होना जरूरीहै. अंग्रेजी तथा मैथ्स में 50 प्रतिशत नंबर होने जरूरी हैं।
– ट्रेड्समैन के पदों पर 10वीं और 8वीं पास की अलग-अलग भर्ती की जाएगी। सभी विषयों में 33 प्रतिशत नंबर होने अनिवार्य हैं।
– सभी पदों के लिए निर्धारित आयुसीमा 17.5 वर्ष से 23 वर्ष निर्धारित है।
4 वर्ष की नौकरी पूर्ण होने के बाद अग्निवीरों को सेवा निधि पैकेज, अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट और कक्षा 12वीं के समकक्ष योग्यता प्रमाणपत्र भी मिलेगा। जो उम्मीदवार 10वीं पास हैं उन्हें 4 साल के बाद 12वीं समकक्ष पास सर्टिफिकेट भी मिलेगा जिसकी पूरी जानकारी बाद में जारी की जाएगी।
इन पदों पर भर्ती के लिए एन सी सी ए सर्टिफिकेट धारकों को 05 बोनस मार्क्स मिलेंगे। एनसीसी बी सर्टिफिकेट धारकों को 10 बोनस अंक मिलेंगे जबकि एन सी सी सी सर्टिफिकेट धारकों को 15 बोनस अंक मिलेंगे। अग्निवीर जनरल ड्यूटी और क्लर्क/स्टोरकीपर पदों के लिए एन सी सी सर्टिफिकेट धारकों को कॉमन एंट्रेंस एग्जाम से छूट मिलेगी।