@शब्द दूत ब्यूरो (19 जून 2022)
नई दिल्ली ।देश भर में अग्निपथ योजना के विरोध के बीच आज सेना का एक बड़ा बयान सामने आया है। सेना के मुताबिक अग्निपथ योजना वापस नहीं होगी ।
आज दिल्ली में तीनों सेना की संयुक्त पत्रकार वार्ता में डीएमए के एडिशनल सेंक्रेटरी लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि हमारे साथ जो ‘अग्निवीर’ में जुड़ेगा वह किसी भी तरह के प्रदर्शन या तोड़फोड़ का हिस्सा नहीं रहा हो। बगैर पुलिस वैरिफिकेशन में सेना में भर्ती नहीं होती।
Intake of 'Agniveers' to go up to 1.25 lakhs in future: Dept of Military Affairs
Read @ANI Story | https://t.co/6ey4dTh0rj#AgnipathScheme #AgnipathRecruitmentScheme #Agniveer pic.twitter.com/3XsE6pOEEo
— ANI Digital (@ani_digital) June 19, 2022
उन्होंने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से अपील की है कि अगर उनके खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज की जाती है, तो वे सेना में शामिल नहीं हो सकते। उन्हें (आकांक्षी) नामांकन फॉर्म के हिस्से के रूप में यह लिखने के लिए कहा जाएगा कि वे आगजनी का हिस्सा नहीं थे, उनका पुलिस सत्यापन किया जाएगा।