@शब्द दूत ब्यूरो (05 जून 2022)
भाजपा से निलंबित पार्टी प्रवक्ता नुपुर शर्मा अलग-अलग पड़ गई हैं। उनके एक विवादास्पद बयान को लेकर भाजपा ने उनसे किनारा कर लिया है। यही नहीं भाजपा ने बाकायदा पहली बार ऐसा सार्वजनिक पत्र जारी किया है जिसमें पार्टी की ओर से कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी धर्म के प्रति दुर्भावना नहीं रखती है। भारत में वर्षों से अनेक धर्म के लोग रहते हैं और यहाँ हर किसी को अपने धर्म के अनुसार पूजा पद्धति अपनाने का हक है। भारतीय जनता पार्टी हर धर्म और उसके मानने वालों का आदर करती है और किसी भी धर्म के अपमान की निंदा करती है। भारतीय संविधान हर नागरिक को अपने धर्म के मुताबिक जीवन जीने का अधिकार देता है। भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर यह संकल्प लिया जाता है कि हर नागरिक के धर्म का सम्मान कर देश को अखंड रखने के लिए प्रतिबद्ध है। 
उधर नुपुर शर्मा ने भी एक ट्वीट के जरिए माफी मांगते हुए कहा कि उनकी मंशा किसी धर्म को ठेस पहुंचाने की नहीं थी लेकिन टीवी डिबेट के दौरान हमारे आराध्य भगवान शिव का अपमान किया जा रहा था इसलिए मैंने रोष में कुछ कह दिया। अगर मेरे इन शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मुझे इसके लिए खेद है। मैं अपने शब्दों को वापस लेती हूँ।
— Nupur Sharma (@NupurSharmaBJP) June 5, 2022
उधर आज ही एक ट्वीट में नुपुर शर्मा ने मीडिया से अनुरोध किया है कि किसी को भी मेरे घर का एड्रेस न दें क्योंकि मेरी जान को खतरा है।
I request all media houses and everybody else not to make my address public. There is a security threat to my family.
— Nupur Sharma (@NupurSharmaBJP) June 5, 2022
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
