Breaking News

दिल्ली-एनसीआर में ओजोन प्रदूषण चार साल में सबसे ज्यादा

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (04 जून, 2022)

सेंटर फॉर साइंस एंड एन्वायरनमेंट (सीएसई) द्वारा किये गए विश्लेषण के अनुसार साल 2022 की गर्मियों में वायुमंडल में व्यापक रूप से ओजोन की अधिकता देखी गई है, जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर की वायु और अधिक विषैली हो गई है।

सीएसई का आकलन सीपीसीबी के आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन नियंत्रण कक्ष की ओर से सार्वजनिक रूप से उपलब्ध वास्तविक समय (औसतन 15 मिनट) डेटा पर आधारित है। दिल्ली-एनसीआर में शोधकर्ताओं ने 58 आधिकारिक स्टेशन से डेटा हासिल किया। विश्लेषण में प्रत्येक स्टेशन पर प्रदूषण वृद्धि की पड़ताल की गई।

सीएसई ने कहा कि इस साल लू के शुरुआती प्रकोप के कारण, जमीनी स्तर के ओजोन प्रदूषण का प्रसार मार्च में ही शुरू हो गया था और इस मामले में अप्रैल अब तक का सबसे खराब महीना रहा।

सीएसई के मुताबिक, जमीनी स्तर पर ओजोन का खतरनाक निर्माण वर्ष के दौरान कभी भी हो सकता है, लेकिन यह आमतौर पर छोटे-छोटे पॉकेट्स (क्षेत्रों) में होता है। इसके व्यापक स्थानिक प्रसार के लिए, गर्म और धूप वाले मौसम की आवश्यकता होती है जो आमतौर पर गर्मियों में मौजूद होते हैं, खासकर मई के दौरान लेकिन इस साल, मार्च के महीने में ही ओजोन की अधिकता की आवृत्ति और प्रसार जल्दी शुरू हो गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :रासेयो के सात दिवसीय शिविर में नशा उन्मूलन व पर्यावरण संरक्षण पर छात्राओं की जागरूकता रैली निकली

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 मार्च 2025) चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-