Breaking News

महत्वपूर्ण सूचना: नहीं चलेगी इन रुट पर ट्रेनें

@शब्द दूत ब्यूरो (01 जून, 2022)

जून के पहले सप्ताह में ट्रेन से कहीं आने या जाने का कार्यक्रम है तो इसे फिलहाल टालना उचित होगा। वजह है कि सहारनपुर से मुरादाबाद ट्रैक पर रेल विभाग को पुलों की मरम्मत का कार्य करना है। काम के लिए विभाग ने इस रूट की कई सवारी गाड़ियों का संचालन को पांच जून तक के लिए निरस्त कर दिया है।

इस अवधि में मुरादाबाद, सहारनपुर और मुरादाबाद, देहरादून के बीच आने जाने वाली कुल दस सवारी गाड़ियों का संचालन रद्द किया गया है। प्रयागराज से योगनगरी ऋषिकेश के बीच चलने वाली 14229 अप ट्रेन का संचालन एक, दो, पांच व छह जून को बंद किया गया है।

वापसी में 14230 योगनगरी से प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन एक जून को नहीं चलेगी। देहरादून, काठगोदाम, देहरादून के बीच 12091 व 12092 एक्सप्रेस 1 व 5 जून को नहीं चलेगी। प्रयागराज से सहारनपुर 14511 अप एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 2 व 6 जून को निरस्त रहेगा।

वापसी में सहारनपुर से प्रयागराज 14512 का संचालन भी 1 व 5 जून को नहीं होगा। चंदौसी से हरिद्वार 04359 अप ट्रेन 2 व 6 जून को बंद रहेंगी। वापसी में हरिद्वार, चंदौसी 04360 डाउन भी 1 व 5 जून को नहीं चलाई जाएंगी। मुरादाबाद, सहारनपुर मुरादाबाद के बीच 04301 चव 04302 ट्रेन का संचालन एक व पांच जून के लिए निरस्त किया गया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दर्दनाक : भाजपा नेता ने पत्नी और बच्चों पर बरसाई गोलियां,दो बच्चों की मौत, पत्नी और एक बच्चे का उपचार जारी, दोनों गंभीर

🔊 Listen to this लोमहर्षक घटना से इलाके में मातम @शब्द दूत ब्यूरो (22 मार्च …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-