@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (30 मई, 2022)
एक ऑटो चालक की हेराफेरी ने बेचारे ट्रांसपोर्टर के होश ही उड़ा दिए। ऑनलाइन चालान से बचने के लिए ऑटो चालक ने ट्रक के नंबर का इस्तेमाल किया और ऑटो पर ट्रक का नंबर लगाकर धड़ल्ले से सड़कों पर ऑटो दौड़ा रहा था। अब नियम तो ऑटो चालक तोड़ रहा था, लेकिन चालान ट्रक के नंबर पर हो रहे थे। ट्रांसपोर्टर के सामने जब ऑनलाइन चालान आया तो वो हैरान रह गया, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सका।
उत्तर प्रदेश के एटा कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव गंगनपुर निवासी कृष्णगोपाल ने बताया कि उनके पास चार वाहन हैं। वह बुलंदशहर में रहते हैं। वहीं से अपना कारोबार करते हैं। वह अपने ट्रक का कर जमा करने के लिए एआरटीओ कार्यालय गए थे। जहां पता चला कि उनके नंबर पर एटा यातायात पुलिस का 500 रुपये का चालान कटा हुआ है। जब ऑनलाइन चालान देखा तो नंबर तो सही था, लेकिन ट्रक के स्थान पर ऑटो का फोटो लगा था।
कृष्णगोपाल ने बताया कि चालान का स्थान एटा शहर का दर्ज था। इस पर वह चौंक गए कि उनके ट्रक के नंबर पर एटा में कोई व्यक्ति ऑटो दौड़ा रहा है। उन्होंने बताया कि उन्होनें इस संबंध में जब यातायात पुलिस से शिकायत की तो उन्होंने बोल दिया कि चालान तुम भर दो, हो सकता है नंबर भरने में गलत हो गया हो।