@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (27 मई, 2022)
स्टेडियम में कुत्ता घुमाने की कथित तौर पर मांग करने वाले आईएएस अधिकारी पर सरकार ने कार्रवाई की है। संजीव खिरवार का लद्दाख ट्रांसफर कर दिया गया है। संजीव खिरवार की पत्नी आईएएस रिंकू दुग्गा का तबादला अरुणाचल प्रदेश कर दिया गया है। बता दें कि त्यागराज स्टेडियम के ट्रैक पर आईएएस अधिकारी द्वारा कुत्ते टहलाने के कारण खिलाड़ियों को प्रैक्टिस से रोका गया था।
समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार आईएएस अधिकारी के कुत्ते को सैर करवाने के लिए प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों को स्टेडियम नियत समय से पहले ही खाली करना पड़ रहा था। खिलाड़ियों के मुताबिक पहले वे आठ बजे तक प्रैक्टिस करते थे लेकिन बाद में गार्ड सात बजे ही खिलाड़ियों को ट्रैक से हटाने लगे।
इधर पूरे घटनाक्रम पर आईएएस संजीव खिरवार ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि मेरी वजह से प्रैक्टिस रुकने की बात निराधार है। मैं कभी-कभार ही कुत्ते के साथ ट्रैक पर जाता हूं। जब खिलाड़ी नहीं होते, तभी जाता हूं। कभी किसी खिलाड़ी को स्टेडियम से बाहर जाने को नहीं कहा। कुत्ते को भी तभी ट्रैक पर छोड़ता हूं, जब वहां कोई नहीं होता। अगर ये आपत्तिजनक है तो इसे बंद कर देता हूं।
इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में सभी सरकारी खेल केंद्रों को रात 10 बजे तक खुला रखने का निर्देश दिया हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी दी। यह निर्देश मीडिया में आईएएस अधिकारी वाली खबर आने के बाद सामने आया है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
