Breaking News

टिकैत बंधुओं पर तालाब और बंजर भूमि कब्जाने का आरोप, तालाब की जमीन पर ही बना भाकियू का दफ्तर

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (23 मई, 2022)

उत्तर प्रदेश के सिसौली में तालाब और सरकारी बंजर भूमि कब्जाने का मामला सामने आया है। सिसौली के ग्रामीणों ने भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैट और राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत पर तालाब और सरकारी भूमि कब्जाने का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों का कहना है कि टिकैत बंधुओं ने अपने लोगों को इन कब्जाई हुई जमीन को बेचकर निर्माण करा दिया है। उन्होनें आरोप लगाया कि भारतीय किसान यूनियन का कार्यालय भी तालाब की कब्जाई हुई भूमि पर बना रखा है।

सिसौली के ग्रामीणों का आरोप है कि करीब 13 तालाबों पर कब्जा कर आवासीय भवन बना दिए गए हैं। उन्होंने चौ. नरेश टिकैत और राकेश टिकैत पर आरोप लगाते हुए बताया कि 1961 के बाद दोनों भाईयों ने गांव में चकबंदी नही होने दी, क्योंकि उन्होंने कब्जे की जमीन पर ही अपना कार्यालय और घेर बना रखा है, जो पहले तालाब हुआ करता था।

टिकैत भाइयों पर आरोप है कि 12 बीघे के एक तालाब पर उन्होंने अपने लोगों को फर्जी कागज बनवाकर बेच दिया और निर्माण करा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि डीएम, एसडीएम समेत प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत की गई। गांव में कार्रवाई के लिए एडीएम स्तर के अधिकारी पहुंचते हैं तो उन्हें अपनी धमक दिखाकर भाग दिया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि कब्जे के तालाब और भूमि जिला प्रशासन मुक्त नहीं कराता है तो वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक जाएंगे।

इधर, भाकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत का कहना है कि जिन्होंने कब्जे का आरोप लगाया है, वह खुद ही अपनी जमीन गांव से बेच रहे हैं। कब्जे के आरोप निराधार है। गांव में बने डिग्री कालेज, इंटर कालेज और किसान भवन किसानों की मेहनत से बनाए गए हैं। हमने सब कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर रखी है।

इस संदर्भ में एसडीएम बुढ़ाना अरुण कुमार का कहना है कि सिसौली में चौ. नरेश टिकैत और चौ. राकेश टिकैत द्वारा सरकारी जमीन कब्जाने संबंधित कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि कोई शिकायत करता है तो खसरा, खतौनी के आधार पर जांच की जाएगी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-