हरियाणा में आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार के बीच विश्व क्रिकेट कप विजेता टीम के कप्तान रहे प्रख्यात खिलाड़ी कपिलदेव के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चा है। पिछले दिनों कपिलदेव और आम आदमी पार्टी से केन्द्रीय संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात की तस्वीरों के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि अभी दोनों पक्षों की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी अभी से तैयारियों में जुट गई है। चुनाव से पहले यहां अपने जनाधार को बढ़ाने के लिए 29 मई को कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी एक रैली करने जा रही है। इस रैली में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव आप में शामिल होने की चर्चा है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

