@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (22 मई, 2022)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम किए जाने को लेकर तंज कसा है। सीएम उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने पर निशाना साधते हुए कहा, केंद्र सरकार ने 2 महीने पहले पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी प्रति लीटर 18.42 रुपए बढ़ाई थी पर आज ₹8 से कम करने की घोषणा की है। इसी तरह डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 18 रुपए 24 पैसे बढ़ाई और अभी ₹6 कम करने की घोषणा की है।
महाराष्ट्र के सीएम ठाकरे ने कहा. पहले कीमतों को बढ़ा देना और बाद में नाम मात्र कम कर सस्ती लोकप्रियता जुटाना सही नहीं है। इन आंकड़ों के जंजाल से नागरिकों को सही मायने में अगर राहत देनी है तो केंद्र सरकार से विनती है कि 6 से 7 साल पहले जो एक्साइज ड्यूटी थी उतनी कटौती आज केंद्र सरकार ने करनी चाहिए जिससे नागरिकों को सही मायने में राहत मिलेगी।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
