@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (21 मई, 2022)
पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर जारी सियासत के बीच केंद्र सरकार ने इन उत्पादों पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क ₹8 प्रति लीटर और डीजल पर ₹6 प्रति लीटर कम कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी। इसका सरकार के लिए लगभग एक लाख करोड़ रुपए प्रतिवर्ष का राजस्व निहितार्थ होगा।”
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
