Breaking News

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा: विवादों से नाता है पुराना

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (16 मई, 2022)

दिल्‍ली भाजपा के प्रवक्‍ता तेजिंदर पाल सिंह बग्‍गा इन दिनों चर्चा में हैं। पिछले दिनों बग्गा की गिरफ्तारी के बाद का जो घटनाक्रम रहा, उसने बग्गा को राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में ला दिया। गिरफ्तारी के बाद दिल्ली, हरियाणा और पंजाब पुलिस के बीच झूलते बग्गा की पिक्चर अभी बाकी है।

36 वर्षीय तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का विवादों से कोई नया नाता नहीं है। वह पहली बार 2011 में तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने कश्मीर में जनमत संग्रह और वहां से सुरक्षा बलों को बुलाने की मांग करने के कारण नामी वकील प्रशांत भूषण पर सुप्रीम कोर्ट स्थित उनके चैंबर में ही हमला कर दिया था। उस वक्त वह भगत सिंह क्रांति दल के अध्यक्ष हुआ करते थे। उसी साल अरुंधति रॉय के बुक लॉन्च में भी बग्गा और उनके समर्थकों ने हंगामा करके उसे रुकवा दिया था। इस बीच बग्गा सोशल मीडिया पर भी छा गए।

2014 में वह तब पार्टी के बड़े नेताओं की नजर में आए, जब मणिशंकर अय्यर ने नरेंद्र मोदी के लिए चाय की दुकान की जगह से जुड़ा बयान दिया। बग्गा ने उस बयान के खिलाफ कांग्रेस मुख्यालय के बाहर चाय बेचनी शुरू कर दी। 2019 में जब राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर है’ का नारा दिया तो बग्गा ने अपने ट्विटर हैंडल पर खुद को ही चौकीदार लिख दिया। इसके बाद बीजेपी के हर छोटे-बड़े नेता ने बग्गा का अनुसरण करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर खुद को चौकीदार लिखना शुरू कर दिया। 36 वर्षीय बग्गा अभी अविवाहित हैं। उनका अपना बिजनेस है।

2020 में उन्होंने हरिनगर से दिल्ली विधानसभा का चुनाव भी लड़ा, लेकिन लगभग 20 हजार वोटों से हार गए। फिलहाल वह दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता भी हैं। बग्गा 16 वर्ष की उम्र में ही बीजेपी युवा मोर्चा से जुड़ गए थे। हालांकि इस दौरान जब दिल्ली में अन्ना आंदोलन अपने शबाब पर था, तो बग्गा उस आंदोलन में भी बहुत सक्रिय थे। आंदोलन के जरिए निकली आम आदमी पार्टी में उस वक्त आंदोलन में शामिल रहे तमाम लोग जुड़े, लेकिन बग्गा के जेहन में कभी भी आम आदमी पार्टी में शामिल होने का ख्याल नहीं आया।

खुद बग्गा बताते हैं कि अन्ना आंदोलन के दौरान एकाध बार तो अरविंद केजरीवाल के साथ उन्होंने लंच भी किया था, लेकिन उन्हें बीजेपी में मजा आ रहा था। वह बीजेपी युवा मोर्चा की कार्यकारिणी में सबसे कम उम्र के सदस्य भी बने। पंजाब में उनके खिलाफ केस दर्ज होने के बाद का जो घटनाक्रम रहा, उसमें वह बीजेपी का सबसे चर्चित चेहरा बन गए हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-