@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (09 मई, 2022)
श्रीलंका में कई हफ्तों से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच एक बड़ी झड़प के दौरान देश के एक सांसद और एक पूर्व मंत्री के घरों में आग लगा दी गई। पूर्व मंत्री जॉनसन फर्नांडो के माउंट लाविनिया स्थित आवास और सांसद सनथ निशांत के घर पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया और आग लगा दी। कर्फ्यू वाले इस द्वीप पर हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के समर्थकों को निशाना बनाया।
हिंसा के बाद प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफा दे दिया। ताजा हिंसा में एक सांसद सहित तीन लोग मारे गए और 150 से अधिक घायल हो गए। लाठी और हथियारों से लैस सरकार के समर्थकों ने प्रदर्शनकारियों पर हमला किया था।
अपनी स्वतंत्रता के बाद से अब तक के सबसे गंभीर आर्थिक संकट से घिरे श्रीलंका को महीनों तक ब्लैकआउट, भोजन, ईंधन और दवाओं की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं।
समाचार है कि राजपक्षे के वफादारों ने कोलंबो शहर में समुद्र के सामने गाले फेस सैरगाह में राष्ट्रपति कार्यालय के बाहर निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर हमला किया।