Breaking News

तुलसी की सूखी पत्तियां बदल देगी आपकी किस्मत, सिर्फ करें ये उपाय

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (05 मई, 2022)

हिंदू मान्यता के अनुसार तुलसी का पौधा बहुत ही ज्यादा पवित्र होता है। इसे सिर्फ पौधा नहीं माना जा सकता। इसमें औषधीय गुण होने के नाते इस एक प्रकार की औषधि कहा जाता है। इस पौधे के होने से सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। इस पौधे में विटामिन और खनिज भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

तुलसी का पौधा ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है जो कि जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी होता है। इसकी दो प्रजातियां होती हैं. श्वेत और कृष्ण। तुलसी के पत्ते का ज्योतिषीय उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। उनकी कृपा से धन-दौलत की बरसात होती है तथा देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। तुलसी के सभी हिस्सों का अपना अलग-अलग महत्व है शाखा, बीज, पत्ती, जड़ सभी के अपने अपने फायदे हैं।

सर्दी खांसी में, मुंह की दुर्गंध में, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में, तनाव से मुक्ति में, वजन कम करने में, रतौंधी में, सांप के काटने पर, हृदय रोग में, झड़ते बालों के लिए तुलसी अत्यंत फायदेमंद है। मान्यता है कि जिन घरों में तुलसी का पौधा रहता है वहां पर हमेशा खुशहाली सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है।

तुलसी का महत्व अमृत के समान माना गया है। तुलसी की हरी पत्तियों के अलावा सूखी पत्तियों का भी बहुत ज्यादा महत्व है। यह हमारी किस्मत चमका सकती है। जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर होते हैं वे तुलसी की सूखी पत्ती को अपनी पुस्तक के बीच में रखते हैं इससे उनके अंदर आत्मविश्वास की भावना जागती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और पढ़ाई में उनका मन लगने लगता है।

तुलसी की सूखी पत्तियों को लाल कपड़े से बांधकर अपने घर के बक्से, अलमारी या तिजोरी में रखने पर लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में खुशहाली आती है। तुलसी के सूखे पत्तों को पानी में डालकर श्री कृष्ण भगवान के बाल स्वरूप बाल गोपाल को स्नान कराया जाता है इससे भी चमत्कारी लाभ प्राप्त होता है क्योंकि तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है।

तुलसी के सूखी पत्तियों को पानी में डालकर और गंगाजल मिलाकर अगर उसका पूरे घर में छिड़काव किया जाए तो घर से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। तुलसी की सूखी पत्तियों को पानी में डालकर स्नान करने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

कहानी :”श्रद्धा बनाम सेवा “स्वामी जी का सत्संग

🔊 Listen to this @विनोद भगत कहानी – श्रद्धा बनाम सेवा निर्मला देवी की पहचान …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-