@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (03 मई, 2022)
देश के ज्यादातर इलाकों में प्रचंड गर्मी के बीच एय़रकंडीशनर की मांग में जबरदस्त उछाल आया है। व्हाइट गुड्स की बिक्री पर नजर रखने वाले संगठन कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स एंड एप्लांयसेज एसोसिएशन (CEMA) का कहना है कि अकेले अप्रैल में ही करीब 17.5 लाख एसी बिके हैं, जबकि वर्ष 2022 में कुल आंकड़ा 90 लाख के पार कर सकता है।
गर्मी के इस साल समय से पहले भीषण रूप धारण करने को इस रिकॉर्ड मांग की बड़ी वजह माना जा रहा है। अप्रैल में 17.5 लाख एसी की बिक्री अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। हालांकि संगठन ने चिंता जताई है कि एयरकंडीशनर से जुड़े कुछ उत्पादों की कमी के कारण निर्माता कंपनियां अगले कुछ महीनों में शायद मांग को पूरा करने में समर्थ नहीं होंगी।
देश में दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में भी पारा 46 डिग्री के आसपास तक पहुंच सकता है। यूपी के बांदा और राजस्थान के कुछ इलाकों में तो ये तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा हो चुका है।
सीईएमए के अध्यक्ष एरिक ब्रैगांजा ने कहा कि खासकर कम बिजली की खपत वाले 5 स्टार एसी को लेकर दिक्कत है, क्योंकि इनकी मांग बेहद ज्यादा है और कंट्रोलर, कंप्रेसर जैसे उपकरणों की आपूर्ति में कमी देखी जा रही है। अप्रैल 2022 में 17.5 लाख यूनिट एसी की बिक्री सिर्फ घरों में लगने वाले वातानुकूलित उपकरणों का है।
यह पिछले साल के मुकाबले दोगुना है और अप्रैल 2019 के मुकाबले करीब 30-35 फीसदी ज्यादा है। यह कोरोना काल के मुकाबले जबरदस्त उछाल है। ब्रैंगाजा ने कहा कि बाजारों के पूरी तरह खुलने और भयंकर लू के कारण यह उछाल देखा जा रहा है। मई-जून में एसी की बिक्री भी नए रिकॉर्ड बना सकती है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal