@शब्द दूत ब्यूरो (02 मई 2022)
चंपावत विधानसभा का उपचुनाव 31 मई को होगा। निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव का शेडयूल आज जारी कर दिया है। केरल, ओडिशा तथा उत्तराखंड इन तीनों राज्यों की विधानसभा के लिए 31 मई को चुनाव कराये जाएंगे। जबकि 3 जून को मतगणना होगी।
बता दें कि उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा, केरल के थ्रिक्काकारा तथा ओडिशा के ब्रजराजनगर सीट पर उपचुनाव होने है। उत्तराखंड की चंपावत सीट से सीएम पुष्कर सिंह धामी उपचुनाव लडेंगे। जबकि कांग्रेस की ओर से फिलहाल अपना प्रत्याशी तय नहीं किया गया है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal