Breaking News

आज का पंचाग :कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिये अपना राशिफल बता रहे हैं आचार्य धीरज याज्ञिक

*आज का पंचांग एवं राशिफल*

आचार्य धीरज याज्ञिक

*23 अप्रैल 2022*

सम्वत् -2079 ।
सम्वत्सर – अनल (राक्षस)।
मास – वैशाख।
पक्ष – कृष्ण।
दिन – शनिवार।
ऋतु – बसंत।
तिथि – सप्तमी दिन – 09:32 मि. तक उपरांत अष्टमी।
नक्षत्र – उत्तराषाढ़ा रात्रि – 09:49 मि. तक उपरांत श्रवण।
योग – सिद्ध प्रातः – 07:17 मि. तक उपरांत साध्य।
पंचक – नहीं है।
भद्रा – नहीं है।
मृत्युबाण – नहीं है।
मूल – नहीं है।
चंद्र राशि – मकर।
सूर्य राशि – मेष।
सूर्य नक्षत्र – अश्विनी।
दिशाशूल – पूर्व में।
अभिजित मुहूर्त – नहीं है।
राहुकाल – दिन – 10:31 मि. से 12:01 मि. तक।
सूर्योदय – 05:40 मि.।
सूर्यास्त – 06:28 मि.।
व्रत – शीतला सप्तमी।
पर्व – कुछ नहीं।

आज विशेष

गुरु अर्जुन देव जी जयंती,शीतला सप्तमी व्रत,कालाष्टमी सायं ब्यापिनी,त्रिपुष्कर एवं यायी जय योग दिन – 09:32 मि. तक,सर्वार्थ सिद्धि योग रात्रि – 09:49 मि. से।

कल विशेष

श्री शीतला अष्टमी व्रत उदयातिथि अनुसार,श्री चण्डीका नवमी मध्याह्न एवं रात्रि व्यापिनी अनुसार,आज बासी भोजन करना शास्त्र विहित है,मृत्युबाण आरंभ दिन – 04:52 मि. से,सिद्ध योग दिन – 07:18 तक,यायी जय योग रात्रि – 08:27 मि. से भोर के – 05:16 मि. तक।

राशिफल

मेष राशि – आज घर में अतिथियों का आगमन होगा व्यय होगा दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा नौकरी में संतोष रहेगा निवेश शुभ रहेगा आत्मविश्वास में वृद्धि होगी विरोध होगा। विवाद से क्लेश होगा, इससे बचें पुराना रोग उभर सकता है परिवार की चिंता रहेगी जल्दबाजी न करें।

वृष राशि – आज शत्रु सक्रिय रहेंगे शारीरिक कष्‍ट संभव है दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी अप्रत्याशित लाभ हो सकता है व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा निवेश मनोनुकूल लाभ देगा परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी भाग्य का साथ मिलेगा प्रसन्नता रहेगी।

मिथुन राशि – आज अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें बात बढ़ सकती है। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्‍थ्य की चिंता रहेगी। तनाव रहेगा पुराना रोग उभर सकता है लेन-देन में सावधानी रखें किसी भी व्यक्ति की बातों में न आएं महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर करें,लाभ होगा।

कर्क राशि – धनहानि संभव है,सावधानी रखें किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी विवाद से बचें शत्रु शांत रहेंगे बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे यात्रा लाभदायक रहेगी व्यापार मनोनुकूल चलेगा नौकरी में चैन रहेगा।

सिंह राशि – आज का दिन मिला-जुला असर कारक है।धन प्राप्ति की संभावना बन रही है। नई योजना बनेगी तत्काल लाभ नहीं होगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा सामाजिक कार्य करने में रुझान रहेगा मान-सम्मान मिलेगा। मनोनुकूल लाभ हो सकता है।

कन्या राशि – आज कष्ट,तनाव व चिंता का वातावरण बन सकता है। शत्रु पस्त होंगे। धन प्राप्ति सुगम तरीके से होगी। नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं होगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामाजिक कार्य करने में रुझान रहेगा। मान-सम्मान मिलेगा। शेयर मार्केट इत्यादि से मनोनुकूल लाभ होगा।

तुला राशि – आज पूजा-पाठ में मन लगेगा किसी साधु-संत का आशीवार्द मिल सकता है कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेंगे नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा लंबित कार्य पूर्ण होंगे।

वृश्चिक राशि – आज पुराना रोग उभर सकता है दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है व्यर्थ भागदौड़ रहेगी किसी व्यक्ति के व्यवहार से अप्रसन्नता रहेगी अपेक्षित कार्य विलंब से होंगे प्रयास अधिक करना पड़ेंगे किसी व्यक्ति विशेष की नाराजी झेलना पड़ेगी व्यवसाय ठीक चलेगा।

धनु राशि – आज कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। थकान व कमजोरी रह सकती है जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा निवेश में जल्दबाजी न करें। नौकरी में शांति रहेगी धन प्राप्ति सुगम होगी मित्रों का सहयोग रहेगा कार्य समय पर पूर्ण होंगे।

मकर राशि – आज जल्दबाजी न करें। कोई समस्या खड़ी हो सकती है। शरीर शिथिल हो सकता है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। आय में वृद्धि होगी रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेगे।

कुंभ राशि – आज यात्रा मनोरंजक रहेगी स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। कारोबार में वृद्धि के योग हैं व्यस्तता के चलते स्वास्‍थ्य प्रभावित होगा धन प्राप्ति सुगम होगी। मित्रों का सहयोग समय पर प्राप्त होगा रुके कार्यों में गति आएगी प्रसन्नता रहेगी जोखिम न उठाएं।

मीन राशि – आज व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी बेचैनी रहेगी प्रयास सफल रहेंगे। धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा निवेश शुभ रहेगा जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे पार्टनरों का सहयोग मिलेगा कार्यसिद्धि होगी घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक”
(ज्योतिष वास्तु धर्मशास्त्र एवं वैदिक अनुष्ठानों के विशेषज्ञ)
प्रयागराज।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

कहानी :”सच का खंडन नहीं होता”एक पत्रकार की खबर सच निकली जब

🔊 Listen to this @विनोद भगत वह गर्मियों की दोपहर थी। शहर की सड़कें तप …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-