@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (21 अप्रैल, 2022)
पश्चिम बंगाल के हंसखली रेप मामले में बीजेपी की पांच सदस्यीय फैक्ट-फाइंडिंग टीम ने अपनी रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दी है और बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। फैक्ट-फाइंडिंग टीम ने अपनी रिपोर्ट में राज्य में अनुच्छेद 355, 356 लगाने की सिफारिश की है। वहीं गिरफ़्तार लोगों को किसी अन्य राज्य की जेल में रखने की भी बात पर जोर दिया है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के नदिया में एक नाबालिग लड़की से कथित दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या के मामले की पड़ताल के लिए घटनास्थल का दौरा करने के वास्ते पार्टी की महिला सदस्यों की पांच सदस्यीय समिति का गठन किया था।
गौरतलब है कि नाबालिग लड़की से चार अप्रैल को टीएमसी सदस्य के बेटे की जन्मदिन पार्टी में कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी थी। उसके माता-पिता ने घटना के पांच दिन बाद पुलिस में दर्ज करायी शिकायत में यह आरोप लगाया था।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal