@शब्द दूत ब्यूरो (18 अप्रैल 2022)
जहांगीरपुरी हिंसा मामले में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद पर भी बिना अनुमति के शोभायात्रा निकालने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने विहिप के जिला सेवा प्रमुख प्रेम शर्मा को गिरफ्तार भी किया है। हालांकि बाद में पुलिस ने इससे इंकार कर दिया।
दरअसल पुलिस ने शोभायात्रा निकालने के लिए अनुमति नहीं दी थी इसके बावजूद शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं उनमें लोग हथियार लहराते हुए देखे गए हैं।
बहरहाल इस मामले में अब तक 23 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हिंसा को लेकर इलाके में तनाव का माहौल जारी है। सोनू चिकना को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर महिलाओं ने पथराव किया है, उससे यह साफ जाहिर होता है कि वहां के बाशिंदे कानून-व्यवस्था का मखौला उड़ाने का मन बना चुके हैं। उन्हें कानून व्यवस्था का तनिक भी खौफ नहीं है।