@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (09 अप्रैल, 2022)
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोजाना हो रही बढ़ोतरी को लेकर विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं। अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महंगाई के लिए मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के एक पुराने बयान का जिक्र करते हुए तंज कसा है कि भाजपा नसीबवाली उपलब्धि के होर्डिंग कब लगाएगी।
महंगाई को लेकर अखिलेश यादव ने एक ट्वीट करते हुए कहा, “भाजपाई महंगाई ने कीर्तिमान बनाया है। एलपीजी ने दुनिया भर में सबसे महंगी व पेट्रोल ने तीसरे सबसे महंगे बिकने का रिकॉर्ड बनाया है। भाजपा इस नसीबवाली उपलब्धि के होर्डिंग कब लगा रही है?”
अखिलेश ने पीएम मोदी के एक पुराने बयान को लेकर भी चुटकी ली। दरअसल एक बार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई थी, जिसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतें सस्ती हो गई थीं। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा था कि विपक्ष कह रहा है कि मोदी नसीब वाला है। यदि मोदी के नसीब से देश की जनता की जेब में कुछ रुपये बचते हैं तो इससे अच्छा क्या होगा।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal