Breaking News

कोविशील्ड बूस्टर डोज की कीमत 600 रुपए होगी, टैक्स अलग से लगेगा

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (08 अप्रैल, 2022)

कोविशील्ड बूस्टर डोज की कीमत 600 रुपये होगी और टैक्स समेत इसका दाम कुछ ज्यादा होगा। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने एक टेलीविजन चैनल को ये जानकारी दी है। वहीं कोवावैक्स को जब बूस्टर डोज के तौर पर मान्यता मिलेगी तो इसकी कीमत 900 रुपये और टैक्स लगेगा।

गौरतलब है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को 10 अप्रैल 2022 से निजी टीकाकरण केंद्रों पर बूस्टर के तौर पर तीसरी खुराक दी जाएगी। देश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग इस बूस्टर डोज के पात्र होंगे. जो भी नागरिक दूसरी खुराक लेने के बाद नौ महीने की अवधि पूरी करने के बाद ही ये मिलेगी। देश के सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स में यह उपलब्ध होगी।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कोरोना वायरस की बूस्टर डोज देश की सभी वयस्कों के लिए उपलब्ध कराने के ऐलान का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि ये बेहद महत्वपूर्ण और समय पर लिया गया फैसला है। कई देशों में घूमने-फिरने की योजना बना रहे लोगों को कई दिक्कतें हो रही हैं, इनमें से एक बूस्टर डोज न मिलना शामिल है।

हालांकि ये तीसरी प्रीकॉशन डोज सभी वयस्कों के लिए मुफ्त नहीं होगी। पूनावाला के मुताबिक, कोविशील्ड की कीमत 600 रुपये प्लस टैक्स के बराबर होगी। जबकि कोवोवैक्स की बूस्टर डोज 900 रुपये प्लस टैक्स रखी जाएगी। कोवोवैक्स को भी जल्द ही बूस्टर डोज के तौर पर मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में हुआ विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (30 मार्च 2025) भवाली /रामगढ़। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-