Breaking News

बग्गा के बाद दिल्ली भाजपा प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ भी पंजाब में एफआईआर, केजरीवाल का वीडियो ट्वीट करने पर हुआ केस दर्ज

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (08 अप्रैल, 2022)

तजिंदर पाल सिंह बग्गा के बाद पंजाब पुलिस द्वारा दिल्ली भाजपा के एक और नेता के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक कथित फर्जी वीडियो शेयर करने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है।

पंजाब पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक फर्जी वीडियो शेयर करने के लिए मामला दर्ज किया है। इस वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि केजरीवाल अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और मंत्रियों के साथ-साथ विधायकों से भी भ्रष्टाचार का पैसा लेते हैं।

जिंदल द्वारा छह अप्रैल को ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में केजरीवाल यह कहते दिख रहे हैं, “पहले मुख्यमंत्री तक पैसा पहुंचता था… निचले स्तर के लोगों को पैसा लेने की सुविधा के लिए पूरी व्यवस्था बनाई गई थी … सभी विभागों, पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों से एकत्रित किया गया पैसा ऊपर तक भेजा जाता था। अब हमारे भगवंत मान पैसा लेते हैं, मैं पैसा लेता हूं और हमारे विधायक और सदस्य भी पैसे लेते हैं। पंजाब में राजस्व विभाग के अधिकारियों की एक बैठक हुई थी। उन्होंने कहा – निचले स्तर पर पैसा लें या इसे ऊपर भेजें।

भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) अधिनियम 1860 की धारा 465, 469, 471, 500, 504, 505 (1) (बी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नवीन कुमार जिंदल ने आज एक और ट्वीट कर पंजाब पुलिस का दुरुपयोग करने के लिए केजरीवाल को फटकार लगाई।

उन्होंने लिखा “महाठग अरविंद केजरीवाल के पास ओर कोई काम नहीं बचा हैं। पंजाब क्या मिला पंजाब पुलिस को अपने बाप की बपौती समझ बैठा। फर्जी मुक़दमे करो 1000 करो, तुम्हारे मुकदमों से मैं डरने वाला नहीं हूं, रोज तुम्हारी ऐसे ही पोल खोलता हूं ओरऔर आगे भी डंके की चोट पर खोलता रहूंगा।”

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में हुआ विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (30 मार्च 2025) भवाली /रामगढ़। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-