Breaking News

शांति कमेटी की बैठक :प्रेम और सौहार्द की मिसाल बनें पर्व और त्यौहार

@शिवकुमार शर्मा

बून्दी(0 7 अप्रैल 2022) । आगामी दिनों आने वाले रामनवमी, ज्योतिबा फूले जयंती, महावीर जयंती, अम्बेडकर जयंती, जुमा  अलविदा, हनुमान जयंती आदि पर्व-त्योहारों में शान्ती एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कुमारी रेणु जयपाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव, एडीएम एयू खान, तहसीलदार अर्जुनलाल मीणा एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे।

जिला कलेक्टर ने शांति समिति सदस्यों एवं विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजकों से अनुरोध किया कि बूंदी की सौहार्द की परंपरा को कायम रखते हुए सभी पर्व उत्सव हर्षाेल्लास और भव्यता के साथ मनाए जाएं। हमारे देश की विविधता में एकता की झांकी यहां के समारोहों में नजर आए। जूलस, शोभायात्रा आदि आयोजन सक्षम स्तर की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद ही किए जाएं। इस दौरान कहीं कोई असामाजिक तत्व अवांछित गतिविधि करें तो तुरंत सबक सिखाया जाए। उन्होंने समिति सदस्यों का आह्वान किया कि वे आयोजनों पर पूर्ण निगरानी रखें और निष्पक्ष रहें। समस्त आयोजनों की ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी एवं वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। उन्होंने सदस्यों द्वारा उठाए गए बिन्दुओं के लिए नगर परिषद आयुक्त, जेवीवीएनएल अधीक्षण अभियन्ता एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने आयोजकों से अपील की कि वे आयोजनों की बेहतर और शांतिपूर्ण व्यवस्थाओं की खुद जिम्मेदारी लें। पुलिस उनके साथ है कहीं कुछ गलत होता है तो पुलिस को बताएं, ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। समिति सदस्य पुलिस का पूरा सहयोग करें और भव्य व सौहार्दपूर्ण आयोजन कर बूंदी की परम्परा को कायम रखें। माकूल पुलिस बंदोबस्त किए जाएंगे। उपद्रव फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचानकर उन पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

आयोजकों ने विश्वास दिलाया कि कार्यक्रम शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए आयोजित कराए जाएंगे। समिति सदस्यों ने जुलूस, शोभायात्रा के मार्ग को दुरुस्त करवाने, बिजली के ढीले तारों को ठीक करवाने, प्रमुख स्थानों पर पुलिस व्यवस्था, जुलूस के मार्ग में वाहनों को व्यवस्थित करने इत्यादि सुझाव रखे। इसके अलावा सोशल मीडिया पर गलत एवं सौहार्द को प्रभावित करने वाली सूचनाओं को वायरल करने, अवांछित नारे लगाने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने, शरारती तत्वों को पहले से ही पाबंद करने की मांग रखी।
बैठक में उपस्थित लोगों में अब्दुल करीम, बाबूलाल वर्मा, प्रभूलाल वर्मा, दिनेष कुमार जैन, मनोज कुमार शर्मा, रामेष्वर मीणा, महावीर सिंह, पिताम्बर शर्मा, त्रिलोकचन्द जैन, प्रकाषचन्द भण्डारी, ओमप्रकाष बड़जात्या, दिनेष जैन, रविन्द्र काला, महावीर, सिद्दीक मोहम्मद, सम्पूर्णानन्द सोनी, विजयशंकर टेलर, मानमल पांचाल, भगवती गोचर, मनीष सिंह सिसोदिया, सन्दीप कुमार श्रृंगी, राम कुमार शर्मा एवं राजेश शेरगडिया आदि शामिल थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

प्रधानमंत्री द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध सेना को खुली छूट देने के मायने

🔊 Listen to this पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाक तनाव चरम …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-