जयपुर (6 अप्रैल 2022) । सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में ओपीडी टावर एवं हृदय रोग संस्थान का भूमि पूजन एवं शिलान्यास आज मुख्यमंत्री अशोक गहलौत किया।
सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में बनने जा रहे आईटी टावर एवं हृदय रोग संस्थान से प्रदेश में उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाओं में नया अध्याय जोड़ रहा है। इसी दौरान स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा चिकित्सा सेवा से जुड़े कई बड़े अधिकारी व कई नेता मौजूद रहे।