Breaking News

अब कांग्रेस बजाएगी महंगाई के खिलाफ घंटी और ढोल

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (27 मार्च, 2022)

कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देशभर के लोगों ने थाली बजाकर एकजुटता दिखाई थी। अब कांग्रेस पार्टी घंटी और ढोल बजाने जा रही है। कांग्रेस ने पीएम की पहल को उधार ले लिया है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने ‘महंगाई मुक्त अभियान’ का प्लान तैयार किया है। आपको याद होगा भाजपा पिछले चुनावों में ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ की बात करती रही है। अब कांग्रेस ने महंगाई पर सरकार को घेरने का ‘चक्रव्यूह’ तैयार किया है।

इसके तहत आने वाली 31 तारीख को सुबह 11 बजे कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थक घर के बाहर या सार्वजनिक स्थानों पर गैस सिलेंडर पर माला चढ़ाकर घंटी या ढोल बजाएंगे। कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि ‘ऐसा वे इसलिए कर रहे हैं जिससे ‘बहरी सरकार के कान खोले जा सकें और उसे नींद से जगाया जा सके।’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत पार्टी के कई नेताओं ने बैठक कर महंगाई पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने का प्लान बनाया है। कोरोना के खिलाफ जंग में जिस तरह से पीएम मोदी की अपील पर घंटी और थाली बजाई गई थी, उसी तर्ज पर कांग्रेस महंगाई पर अभियान चलाएगी।

अब पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी पराजय झेलने के बाद कांग्रेस में भारी उथल-पुथल देखी जा रही हैं। नेतृत्व पर सवाल के बीच जी-23 की अलग राय है। इधर, यूक्रेन-रूस युद्ध के चलते वैश्विक परिस्थितियां बदली हैं और लगभग हर रोज तेल की कीमतें बढ़ाई जाने लगी हैं।

कांग्रेस ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और कई खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार को घेरने के लिए अगले सप्ताह से तीन चरणों में ‘महंगाई मुक्त भारत’ अभियान चलाने का फैसला किया है। महंगाई से आम जन प्रभावित हुआ है। तेल के दाम बढ़ने से सब्जियों के दाम भी बढ़े हैं। ऐसे में कांग्रेस सरकार को घेरने का मौका गंवाना नहीं चाहती है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

ब्रेकिंग :पंजाब से हत्यारोपी को ला रही ऊधमसिंहनगर पुलिस की कार टायर फटने से पलटी,सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन कर भाग रहे आरोपी ने पुलिस पर चला दी गोली,उसके बाद…..

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(27 मार्च 2025) काशीपुर। पंजाब के तरनतारन से ऊधमसिंहनगर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-