@शब्द दूत ब्यूरो (27 मार्च 2022)
आज लगातार पांचवीं बार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल के दाम 50 पैसे और डीजल के दाम में 55 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया है।
इस सप्ताह अब तक पेट्रोल-डीजल के भाव 3.70 रुपए प्रति लीटर बढ़ गए हैं। बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के चलते 137 दिनों तक कंपनियों ने तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। जबकि इस दौरान क्रूड के रेट करीब 45 फीसदी महंगे हो चुके हैं। आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 99.11 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.42 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से एक कार्यक्रम में जब पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘भारत में 80 प्रतिशत तेल आयात किया जाता है। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ गई हैं और हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं। ’’
आप अपने शहर में कैसे पता लगायें पेट्रोल की कीमत
एक एसएमएस के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल ( के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां तस्वीर पर क्लिक करें।