@शब्द दूत ब्यूरो (26 मार्च 2022)
देश में आज पेट्रोल की कीमत 113.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.55 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। ये कीमतें मुंबई की हैं।
तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। इस माह चौथी बार पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। बीते 4 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 3.20 रुपये का इजाफा हो चुका है ।ते
तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 89.87 रुपये हो गई है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के भाव में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है जबकि मुंबई में पेट्रोल के दाम में 84 पैसे और डीजल के दाम में 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।
आप अपने शहर में कैसे पता लगायें पेट्रोल की कीमत
एक एसएमएस के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल ( के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां तस्वीर पर क्लिक करें।