@शब्द दूत ब्यूरो (24 मार्च 2022)
स्कूल की यूनिफार्म में बस में बैठे छात्र छात्राओं की बीयर पीते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस व प्रशासन ने जब मामले की जांच की तो यह सच निकली।
यह वायरल वीडियो तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले का है। चलती बस में स्कूली छात्रा स्कूल यूनिफॉर्म में बीयर पीते हुए दिखाई दे रही हैं। बताया जाता है कि ये सभी सरकारी स्कूल के छात्र हैं। मजे की बात यह है कि वीडियो भी उन्हश छात्रों में से एक ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। जिसमें छात्र और छात्राएं दोनों बीयर की बोतल खोलते और पीते दिखाई दे रहे हैं। छात्र चेंगलपट्टू के एक सरकारी स्कूल के बताए जा रहे हैं। घटना मंगलवार को थिरुकाझुकुंद्रम से ठाचूर की यात्रा के दौरान हुई।
जिला अधिकारी ने कहा- घटना स्कूल के बाहर हुई
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि में रास्ते में चलती बस में सवार लड़के-लड़कियों के एक समूह ने बीयर की बोतलें खोली और पीने लगे। चेंगलपट्टू जिला शिक्षा अधिकारी रोज निर्मला ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि चूंकि यह घटना स्कूल के बाहर हुआ है, इसलिए इसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस जांच खत्म होने के बाद हम अपने स्तर पर छात्र और छात्राओं के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे।”