@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (24 मार्च, 2022)
बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त एक ही फिल्म का जलवा बरकरार है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के आगे बड़े बजट और भारी-भरकम स्टारकास्ट की फिल्में रेस में बहुत पीछे रह गईं। फिल्म नब्बे के दशक में कश्मीरी पंडितों की कहानी है। इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार सहित दूसरे कलाकार हैं।
अनुपम खेर ने फिल्म में दमदार अभिनय दिखाया है। उन्होंने पुष्कर नाथ पंडित का रोल किया है। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने फिल्म के लिए एक करोड़ चार्ज किए हैं। मिथुन चक्रवर्ती फिल्म में आईएएस ब्रह्म दत्त की भूमिका में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी फीस डेढ़ करोड़ रुपये है।
पल्लवी जोशी फिल्म में अहम रोल में हैं। उनके किरदार का नाम राधिका मोहन है। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने फिल्म के लिए 50 से 70 लाख रुपये लिए हैं। कृष्णा पंडित के रोल में दर्शन कुमार नजर आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने फिल्म के लिए 43 लाख रुपये फीस ली है।
फिल्म में अभिनेत्री मृणाल कुलकर्णी का नाम लक्ष्मी दत्त है। रिपोर्ट है कि उनकी फीस 50 लाख रुपये है। एक्टर पुनीत इस्सर ने डीजीपी हरि नारायण का रोल किया। रिपोर्ट के मुताबिक, पुनीत इस्सर ने फिल्म के लिए 50 लाख चार्ज किए हैं।
‘द कश्मीर फाइल्स’ को विवेक अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के लिए उन्होंने एक करोड़ चार्ज किया है।