@ शिव कुमार शर्मा
बून्दी( 20 मार्च 2022) । रविवार को विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर उमंग संस्थान द्वारा बालचंदपाडा क्षेत्र में परिंडे बांधकर पक्षी संरक्षण का संकल्प लिया इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता अनिल शर्मा मुख्य अतिथि रहे। मुख्य अतिथि अनिल शर्मा ने कहा कि बिगड़ते पर्यावरण संतुलन के कारण आज मानव अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है पक्षी प्रकृति के संदेशवाहक है। गौरैया की कम होती संख्या पर चिंता प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि पक्षी आध्यात्मिक अनुभूति व मन को सुकून देते हैं इसलिए हमें इनके संरक्षण हेतु परिंडे अवश्य बांधने चाहिए।
संस्थान के सचिव कृष्ण कांत राठौर ने बताया कि जून माह तक चलने वाले पक्षी संरक्षण के इस महाअभियान में आमजन को जोड़ने के उद्देश्य से रविवार से परिंडा अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान के संयोजक विनोद कुमार गौतम एवं प्रभारी अनुराधा शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ मुख्य अतिथि द्वारा परिंडा बंधवाया तथा पक्षी संरक्षण की कामना की। समन्वयक सर्वेश तिवारी ने पर्यावरण संरक्षण में गौरैया तथा पक्षियों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक परिंडा मेरा भी अभियान का परिचय दिया। जिसके तहत आमजन परिंडा बांधकर पक्षियों के लिए जल व चुग्गे की व्यवस्था करेंगे। संस्थान की मार्गदर्शिका रेखा शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।