बीजेपी का दामन छोड़कर आने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बताया कि पार्टी और संगठन में उनके काम को तव्वजो नहीं दिया जा रहा था
@ शिवकुमार शर्मा
कोटा(20 मार्च 2022)। अगले साल राजस्थान विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन चुनाव से पहले ही दल बदल का सिलसिला शुरू हो गया है। बीजेपी के 36 से ज्यादा कार्यकर्ता और नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं। कोटा उत्तर से विधायक और गहलोत कैबिनेट में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल की मौजूदगी में 36 से ज्यादा नेता और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। वहीं, अभी कई बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस में आने को तैयार हैं। इस मौके पर शांति धारीवाल ने बताया कि आप सभी का देश की सबसे पुरानी पार्टी में स्वागत है।
बीजेपी का दामन छोड़कर आने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बताया कि पार्टी और संगठन में उनके काम को तव्वजो नहीं दिया जा रहा था। साथ ही लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा था। वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विचारधारा और संसदीय मंत्री धारीवाल की व्यक्तित्व से प्रभावित होकर हम लोगों ने होली के बाद कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने का मूड बनाया था। इसी कड़ी में कांग्रेस का दामन थामा है।