@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (14 मार्च, 2022)
पंजाब चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद आम आदमी पार्टी (आप) का दबदबा राज्यसभा में भी बढ़ जाएगा। उच्च सदन में वाईएसआर (6), समाजवादी पार्टी (5) और आरजेडी (5) के बाद आप पांचवें नंबर की पार्टी बन जाएगी। वहीं नए बने समीकरणों के चलते अकाली दल का राज्यसभा से पूरी तरह सफाया हो जाएगा। बीएसपी भी केवल एक सीट तक सिमट कर रह जाएगी।
पंजाब से आने वाले राज्यसभा के पांच सांसदों का कार्यकाल नौ अप्रैल और दो सांसदों का कार्यकाल चार जुलाई को खत्म हो रहा है। इनमें तीन सांसद अकाली दल, तीन कांग्रेस और एक बीजेपी के हैं। विधानसभा के बाद राज्यसभा की पांच सीटों के लिए चुनाव 31 मार्च को होने हैं।
पंजाब में आप की सरकार होने से पार्टी के खाते में पांच में से चार सीटें आनी तय हैं। कांग्रेस को एक सीट पर संतोष करना पड़ेगा। जबकि, अकाली दल को एक भी सीट नहीं मिलेगी। चार जुलाई को जो दो सीटें खाली हो रही हैं, वे दोनों ही आप के खाते में चली जाएंगी।
राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसदों की संख्या फिलहाल तीन है। यह संख्या दिल्ली में आप की सरकार होने की वजह से है। पंजाब में सरकार बनने की स्थिति में छह और सीटें बढ़ने जा रही हैं। ऐसे में राज्यसभा में पंजाब और दिल्ली को जोड़कर आप के सांसदों की संख्या नौ पहुंचेगी। यूं कहे कि राज्यसभा में आप सांसदों की संख्या में तीन गुना का इजाफा होगा।
राज्यसभा में 97 सीटों के साथ बीजेपी अभी सबसे बड़ी पार्टी है। 34 सदस्यों के साथ कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है। तीसरे नंबर पर टीएमसी, चौथे पर डीएमके और पांचवें नंबर पर बीजद है। बीजद सांसदों की संख्या नौ है, जो अब आप की भी हो जाएगी। राज्यसभा में सपा के पांच सदस्य हैं। संख्या के हिसाब से अब ये पांच ही रहेंगे।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal