Breaking News

सड़क की तुलना हेमा मालिनी के गाल से करने वाले मंत्री जी की कार जब खस्ता सड़क पर नहीं चल पाई, पैदल नापा रास्ता

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (08 मार्च, 2022)

केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मध्य प्रदेश के डिंडौरी में पिछले दिनों एक सड़क की तुलना हेमा मालिनी के गाल से करते हुए विवादित बयान दिया था। अपने बयान के कुछ ही दिन बाद मंत्री जी को सड़क ख़राब होने की वजह से करीब एक किलोमीटर पैदल चलना पड़ा।

दरअसल, केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने डिंडौरी जिले के दुर्गम स्थान पर बसे दुनिया बघाड़ गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है और वह गोद लिए हुए गांव का दौरा करने पहुंचे थे, लेकिन सड़क की हालत बेहद खराब होने के कारण मंत्री के काफिले को गांव से पांच किलोमीटर पहले ही रोकना पड़ गया। मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने गांव तक पैदल जाने का निर्णय लिया और वह पैदल ही गांव के लिए निकल पड़े हालांकि करीब एक किलोमीटर पैदल चलने के बाद मंत्री जी को दोबारा वाहन में बैठाकर गांव रवाना किया गया।

कुलस्ते ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर दुर्गम स्थान पर बसे दुनिया बघाड़ जैसे गांव को गोद लिया है, जहां सड़क पानी व बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है ताकि ऐसे पिछड़े इलाके का समुचित विकास किया जा सके। फग्गन सिंह कुलस्ते ने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनीं और उनसे सुझाव भी मांगे।

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-