Breaking News

बड़ी खबर :रूस ने यूक्रेन के दो शहरों में कई सीजफायर की घोषणा, नागरिकों को निकालने के लिए देगा सुरक्षित रास्ता

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (05 मार्च, 2022)

यूक्रेन में रूसी हमले के दसवें दिन रूस ने सीज़फायर की घोषणा की है। रूस ने कहा है कि वह नागरिकों को निकलने के लिए सुरक्षित कॉरिडोर उपलब्ध कराएगा। रूस के रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है और कहा है कि नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए मास्को यूक्रेन के मारियुपोल और वोल्नोवाखा शहरों से मानवीय गलियारा उपलब्ध कराएगी। इस समय रूस गोलीबारी बंद कर देगा। रूस ने नागरिकों से शहर छोड़ने की अपील की है।

उधर, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने हमले रोकने के लिए बातचीत की बात कही है और कहा है कि अगर उनकी मांगें मान ली जाएं तो वो हमले रोकने को तैयार हैं। इसमें यूक्रेन का तटस्थ औऱ गैर परमाणु देश होना, उसके द्वारा क्रीमिया को रूस का हिस्सा मानना और पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों की संप्रभुता की शर्त शामिल है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जिलेंस्की ने पश्चिमी देशों की ‘नो फ्लाई ज़ोन’ न बनाने पर कड़ी अलोचना की है। दूसरी तरफ रूस ने सोशल मीडिया पर रोक लगा दी है। रूस ने फेसबुक और ट्वीटर पर प्रतिबंध लगने के बाद अब यूट्यूब को भी बंद कर दिया है। पश्चिमी अधिकारियों ने दावा किया है कि यूक्रेन के निशानेबाजों ने रूसी सेना के तीन कमांडरों को मार गिराया है।

बता दें कि यूक्रेन के कई शहरों में भीषण युद्ध जारी है जिस कारण वहां के नागरिक देश छोड़ कर भाग रहे हैं। रूस ने यूक्रेन के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद अमेरिका ने रूस के इस कदम को लापरवाह कार्रवाई करार दिया। हालांकि इस पर रूस का जवाब है कि न्यूक्लियर पावर प्लांट से रेडिएशन नहीं हुआ है और सेना ने प्लांट को सुरक्षित रखा है।

Check Also

काशीपुर :दो पक्षों के बीच हुये विवाद में फायरिंग के दौरान एक युवक घायल, दूसरे पक्ष से विकास शर्मा खूट्टू भी घायल, अस्पताल में भर्ती, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (02 दिसंबर 2024) काशीपुर । गंगे बाबा रोड …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-