@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (05 मार्च, 2022)
बॉलीवुड में आमिर खान की पहचान परफेक्शनिस्ट खान के नाम से भी होती है, क्योंकि वो एक ऐसे एक्टर है जिन्हें अपने असाधारण विकल्पों और अच्छे कंटेंट के लिए जाना जाता है। ऐसे में अगर वो किसी को कुछ सुझाव देते हैं, तो निश्चित रूप से उनकी बातों को गंभीरता से लिया जाता है।
हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ जब कुछ समय पहले उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को कुछ सुझाव दिए और वो उसे टाल ना सकें। आमिर खान ने फिल्म ‘झुंड’ के लिए ना सिर्फ बिग बी की सिफारिश की बल्कि उन्हें इसके लिए राजी भी किया। फ़िल्म झुंड के फ्लोर पर जाने से बहुत पहले आमिर ने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी थी और फिर इससे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने सीधा बॉलीवुड के शहंशाह को फिल्म करने की सलाह दे डाली और उन्हें इसके लिए राजी भी किया। दरअसल, आमिर खान को लगा था कि इस फिल्म के लिए बिग बी से बेहतर कोई और हो ही नही सकता।
इसके बारे में पुष्टि करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, “मुझे याद है जब मैंने आमिर के साथ इस पर चर्चा की थी, उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे यह फिल्म करनी चाहिए और आप जानते हैं कि क्या होता है जब आमिर किसी चीज को एंडोर्स करते हैं।’
हाल ही में आमिर खान ने एक आत्मा को झकझोर देने वाली कहानी की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी, जहां वह भावनात्मक होने से खुद को रोक नहीं पाए और इस तरह से उनके आंसू तक आंखों से छलके पड़े। आमिर खान ने कहा था कि, ‘अमिताभ बच्चन ने जबरदस्त काम किया है। उन्होंने अपने करियर में बेहतरीन फिल्में की हैं, लेकिन यह उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक है, उनकी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक।’
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

