Breaking News

नेताओं और नौकरशाहों की हत्या करने का सुझाव दिया राज्यपाल ने आतंकियों को

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के एक बयान से देश में बवाल मच गया है। राज्यपाल ने आतंकवादियों से अपील की है या यूं कहें कि आतंकवादियों को सलाह दी है। अगर आतंकवादी राज्यपाल की इस अपील पर अमल करते हैं तो जल्दी ही जम्मू-कश्मीर में नेताओं की हत्या की वारदातें होने लगेंगी।

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को आतंकवादियों से कहा कि वे सुरक्षाकर्मियों समेत बेगुनाहों की हत्या करना बंद करें और इसके बजाय उन लोगों को निशाना बनायें, जिन्होंने वर्षों तक कश्मीर की सम्पदा को लूटा है। राज्यपाल के इस बयान पर राजनीतिक विवाद उत्पन्न हो सकता है। राज्यपाल के इस बयान की मुख्यधारा के नेताओं ने आलोचना की है। लद्दाख संभाग के करगिल में एक पर्यटन कार्यक्रम में मलिक ने कहा कि ये लड़के जिन्होंने हथियार उठाये है वे अपने ही लोगों की हत्या कर रहे हैं, वे पीएसओ (निजी सुरक्षा अधिकारियों) और एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारियों) की हत्या कर रहे हैं। इनकी हत्या क्यों कर रहे हो? उनकी हत्या करो जिन्होंने कश्मीर की सम्पदा लूटी है। क्या तुमने इनमें से किसी मारा है?

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

संविधान की कापी के साथ प्रियंका गांधी ने सासंद की शपथ ग्रहण की, गांधी परिवार की 16 वीं सदस्य हैं जो संसद में पहुंची, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (28 नवंबर 2024) नयी दिल्ली। वायनाड से चुनी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-