पकड़े गए पार्षद प्रदेश के एक कैबिनेट मंत्री के करीबी बताये जा रहे हैं।
@शिवकुमार शर्मा
अलवर( 17 फरवरी 2022) जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने अलवर नगर परिषद के पार्षद नरेंद्र मीणा व दो ठेकेदारों को ₹515000 की रिश्वत के साथ पकड़ा है सूत्रों के मुताबिक पार्षद नरेंद्र मीणा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के करीबी बताए जा रहे हैं।
एसीबी की टीम ने कुछ समय पहले अलवर नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता को ₹80000 की रिश्वत लेते हुए उनके बेटे के साथ गिरफ्तार किया था। उसके बाद एसीबी की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। अलवर नगर परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। करोड़ों रुपए का खेल चल रहा है। आम आदमी परेशान है तो पार्षदों के काम नहीं हो रहे हैं। ऐसे में एक एक बार फिर से साबित हो चुका है कि अलवर नगर परिषद में पैसे का खेल चलता है।