Breaking News

जो लोग अपने घरों में सुरक्षित नहीं, वह पहनते हैं हिजाब: सांसद प्रज्ञा ठाकुर

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (17 फरवरी, 2022)

कर्नाटक हिजाब विवाद को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इस बीच सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत में हिजाब पहनने की जरूरत नहीं है। जो लोग अपने घरों में सुरक्षित नहीं हैं, वे हिजाब पहनते हैं। सांसद ठाकुर एक मंदिर में आयोजित समारोह में बोल रही थीं।

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, ‘‘आपके पास मदरसे हैं। यदि आप वहां (मदरसों में) हिजाब पहनते हैं या खिजाब (बालों का रंग) लगाते हैं तो हमें कोई लेना-देना नहीं है। आप वहां की आवश्यक पोशाक पहनते हैं और उनके अनुशासन का पालन करते हैं लेकिन अगर आप देश में स्कूलों और कॉलेज के अनुशासन को तोड़ते हैं और हिजाब पहनना और खिजाब लगाना शुरू करते हैं तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पर्दा उससे करना चाहिए, जो हमारी तरफ कुदृष्टि रखता है। इसलिए उन्हें हिजाब पहनना चाहिए। यह बात निश्चित है कि हिंदू कुदृष्टि नहीं रखते। यह सनातन की संस्कृति है कि नारी की पूजा की जाती है। हमारे यहां देवताओं को भी जब जरूरत होती है तो दुष्टों को मारने के लिए देवी का आह्वान किया जाता है। यहां मां, पत्नी का स्थान सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि जहां नारी का इतना श्रेष्ठ स्थान है, वहां पर हिजाब पहनने की जरूरत है क्या। भारत में हिजाब में पहनने की जरूरत नहीं है।

Check Also

काशीपुर में वक्फ की जमीन पर खड़ी गेहूँ की फसल की नीलामी 9 अप्रैल को तहसील में होगी, जानिए क्या है नीलामी में भाग लेने की शर्तें

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (07 अप्रैल 2025) काशीपुर। वक्फ की जमीन में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-