@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (16 फरवरी, 2022)
एनएसए अजीत डोभाल के बंगले के अंदर गाड़ी लेकर एक शख्स ने घुसने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को रोका और हिरासत में ले लिया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम इस शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।अभी तक ये साफ नहीं है कि ये शख्स किसी साजिश के तहत बंगले में घुसा है या गलती से।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक- शख्स कर्नाटक का रहने वाला है। वह किराये की गाड़ी लेकर आया था और जबरन गेट में घुसने की कोशिश कर रहा था। वह मानसिक रूप से परेशान लग रहा है। पूछताछ में उसने ये भी कहा कि उसके अंदर किसी ने चिप फिट कर रखी है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

