Breaking News

उत्तराखंड :चुनाव आचार संहिता के बीच अक्षय कुमार को ब्रांड एम्बेसडर बनाने पर सवाल?

@शब्द दूत ब्यूरो (08 फरवरी 2022)

जैसे कि खबर है कि अक्षय कुमार को उत्तराखंड का ब्रांड एम्बेसेडर बनाने की पेशकश उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की और अक्षय कुमार ने ब्रांड एम्बेसडर बनने का प्रस्ताव स्वीकार भी कर लिया।

इन दिनों उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है। चुनाव के दौरान लागू आचार संहिता में कोई भी नियुक्ति नहीं की जा सकती है। लेकिन खबर तो है कि उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर अक्षय कुमार बन गये हैं। ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि चुनाव आचार संहिता में अक्षय कुमार को ब्रांड एम्बेसडर कैसे बनाया गया?

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कहा कि अक्षय कुमार उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में काम करेंगे। हालांकि चुनाव आचार संहिता के दौरान मुख्यमंत्री की यह घोषणा क्या आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आती है या नहीं? यह देखना निर्वाचन आयोग का काम है। और निर्वाचन आयोग इसे किस तरह से लेता है यह देखने वाली बात होगी।

Check Also

नयी दिल्ली:सीएम धामी प्रधानमंत्री से मिले, उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन के लिए किया आमंत्रित

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (02 दिसंबर 2023) नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-