@शब्द दूत ब्यूरो (08 फरवरी 2022)
जैसे कि खबर है कि अक्षय कुमार को उत्तराखंड का ब्रांड एम्बेसेडर बनाने की पेशकश उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की और अक्षय कुमार ने ब्रांड एम्बेसडर बनने का प्रस्ताव स्वीकार भी कर लिया।
यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए गौरव का क्षण है कि देवभूमि उत्तराखण्ड ने @akshaykumar जी को भी अपनी नैसर्गिक सुंदरता से एक ही पल में मोह लिया।
जय देवभूमि जय उत्तराखण्ड#mussoorie #Uttarakhand pic.twitter.com/bFXrVHqyDb
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 7, 2022
इन दिनों उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है। चुनाव के दौरान लागू आचार संहिता में कोई भी नियुक्ति नहीं की जा सकती है। लेकिन खबर तो है कि उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर अक्षय कुमार बन गये हैं। ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि चुनाव आचार संहिता में अक्षय कुमार को ब्रांड एम्बेसडर कैसे बनाया गया?
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कहा कि अक्षय कुमार उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में काम करेंगे। हालांकि चुनाव आचार संहिता के दौरान मुख्यमंत्री की यह घोषणा क्या आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आती है या नहीं? यह देखना निर्वाचन आयोग का काम है। और निर्वाचन आयोग इसे किस तरह से लेता है यह देखने वाली बात होगी।